बड़ा हादसा: उत्साह के बीच पसरा मातम! गणेश विसर्जन के दौरान करंट लगने से कुछ श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान कई जगहों पर दुखद हादसे हुए, जिनमें कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई। विसर्जन के उत्साह के बीच, कई लोग पानी में डूब गए और कुछ जगहों पर करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और मछुआरों ने कई लोगों को बचाया, लेकिन कुछ की जान नहीं बचाई जा सकी।
विसर्जन के दौरान हुए हादसे
मुंबई (साकीनाका): खैरानी रोड पर स्थित एस.जे. स्टूडियो के पास, टाटा पावर की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से पाँच श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में बिनू शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
पुणे (चाकण): पुणे के चाकण क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चार श्रद्धालुओं की पानी में डूबने से मौत हो गई।
ठाणे (शहापुर): शहापुर के आसनगांव में भारंगी नदी के गणेश घाट पर विसर्जन के दौरान पाँच लोग डूब गए। इनमें से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि प्रतीक मुंडे (24) का शव बरामद हुआ है। बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है, लेकिन अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है।
नांदेड़: नांदेड़ के गाडेगांव शिवार स्थित आसना नदी में विसर्जन के दौरान तीन लोग डूब गए। एक को बचा लिया गया है, लेकिन बालाजी उबाले और योगेश उबाले अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
विरार: विरार के मारंबळ पाडा जेट्टी पर तीन लोग समुद्र की गहराई में फंस गए थे। यहाँ सुवर्णदुर्ग रो-रो सेवा के कर्मचारियों और मछुआरों ने स्पीड बोट की मदद से तीनों की जान बचा ली।