बिजली पोल में चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले में आज बिजली पोल में चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना बिरेंझर चौकी क्षेत्र के नवागांव की है। मृतक धर्मेंद्र, भखारा बिजली कार्यालय में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र नवागांव में बिजली पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसे तेज करंट का झटका लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत भखारा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। वे लापरवाही का आरोप लगाते हुए भखारा स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंच गए और नाराजगी जाहिर की।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों और पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कारर्वाई हो तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
