सदन में CAA और NPR के खिलाफ प्रस्ताव की जरूरत नहीं : अजित पवार

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 11:12 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून, प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने इस मुद्दे पर ‘‘गलत सूचना'' फैलाने वालों की आलोचना भी की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर प्रदेश विधान सभा में किसी तरह के प्रस्ताव जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नगरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।'' उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा में सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की आवश्यकता नहीं है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News