कश्मीर में कम नहीं हो रही आतंकियों की संख्या, घाटी में अब भी 200 से ज्यादा दहशतगर्द सक्रिय

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में इस साल 133 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद सक्रिय आतंकियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है क्योंकि स्थानीय भर्तियों और घुसपैठ के ताजा मामलों में कोई नहीं आई है जिसके कारण सक्रिय आतंकियों की तादाद 200 से अधिक बनी हुई है। डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, इस साल कश्मीर में करीब 100 स्थानीय युवाओं की भर्ती हुई जबकि पाकिस्तान से 15-20 आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की. पिछले साल जहां 207 आतंकी मारे गए थे और 174 स्थानीय लोगों की आतंकी संगठनों में भर्ती हुई थी।

 

इस साल की तुलना में पिछले साल कम आतंकियों ने कश्मीर में घुसपैठ की थी. फिलहाल 35-40 पाकिस्तानी आतंकी जम्मू -श्मीर में सक्रिय हैं, इसमें से दर्जनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं जबकि बाकी लश्कर-ए-तैयबा के साथ हैं। घाटी में अक्तूबर से लेकर अब तक कम से कम 15 नागरिकों की हत्या हो चुकी है और इनमें से अधिक की हत्या में हाइब्रिड या पार्ट-टाइम आतंकी शामिल थे जिनका पुलिस या सुरक्षाबलों के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News