200 BP की गोलियां निगलीं,  तड़पते हुए तोड़ा दम – मौत बनी रहस्य

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 11:02 AM (IST)

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के बुलढाणा के जलगांव जामोद तालुका के धानोरा महासिद्ध गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। यहां 25 वर्षीय युवक पवन गव्हाले ने कथित तौर पर ब्लड प्रेशर की करीब 200 गोलियां एक साथ खा लीं। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के बावजूद युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

घटना के समय पवन घर में अकेला था। गोलियां निगलने के थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। जब परिजनों को स्थिति का पता चला, तो वे तुरंत उसे नांदुरा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जान बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन ज़हर की भारी मात्रा शरीर में फैल चुकी थी। इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पवन ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया। नांदुरा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब परिवार के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पवन की असामयिक और रहस्यमयी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि हंसता-खेलता नौजवान ऐसा भयावह कदम कैसे उठा सकता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News