केंद्रीय बल और पैसे से चुनाव नहीं जीत सकते मोदी: ममता

Wednesday, May 15, 2019 - 05:28 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चुनावों में पैसे का इतना खुल्लम-खुल्ला इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा और आरोप लगाया कि ये पैसे हवाला के हैं।

बनर्जी ने जाधवपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आठ बार सांसद और दो बार विधायक चुनी गयी। मैंने कभी भी पैसे का इतना खुल्लम खुल्ला इस्तेमाल नहीं देखा। उन्होंने राज्य प्रशासन को हाईजैक कर लिया है। कोलकाता में करोड़ों रुपये बांटे जा रहे हैं। यह सब हवाला का पैसा है। वे प्रति मतदाता पांच हजार रुपए तक बांट रहे हैं। यह चुनाव है या मजाक?''

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग जब यहां आते हैं तो क्या उनके हेलिकॉप्टर की जांच नहीं की जानी चाहिए? मैंने सुना है कि पैसों के बक्सों को एक जगह से दूसरी जगह लाने-ले जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने त्रिपुरा में भी इसी तरह वोट खरीदें। वे बंगाल में सफल नहीं होंगे।''

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह केंद्रीय बलों का इस्तेमाल कर चुनाव जीत जाएंगे। सुरक्षा बल आम लोगों पर गोलियां कैसे चला सकते हैं। वे लोगों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। उन्हें हमारे राज्य, हमारी भाषा और हमारी संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।''

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा विभाजनकारी राजनीति करना चाहती है। वे राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लगभग तीन महीने से चल रहा है। उन्होंने इतने लंबे समय तक चलने वाला चुनाव कभी नहीं देखा। मतदान की तारीखें इस तरह निर्धारित की गई हैं कि भाजपा को फायदा हो सके।

 

Pardeep

Advertising

Related News

'इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच', डोडा रैली में बोले PM मोदी

Doctor Case: डॉक्टर के परिवार को पैसे ऑफर नहीं किये गए... CM ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मांगा सबूत

मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना, लागू होगा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव

''बहुत हुआ विरोध-प्रदर्शन, अब दुर्गा पूजा पर लौटिए'', ममता की अपील पर भड़की पीड़िता की मां, कहा- बेटी की तरह अब...

जनता के आशीर्वाद से हर लड़ाई जीतेंगे, चुनाव प्रचार के दौरान बोली विनेश फोगाट

''पश्चाताप करने से बारामती से चुनाव जीतने में मदद नहीं मिलेगी'', संजय राउत का अजीत पवार पर हमला

जम्मू- कश्मीर में सन्नाटा पसरा है, चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस स्थापित करेगी असली शांति: कन्हैया कुमार

14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, विधानसभा चुनाव की कई रैलियों को करेंगे संबोधित

जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए

RG Kar Murder: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को CM ममता बनर्जी ने दिया मिलने का निमंत्रण