जम्मू-कश्मीर : कठुआ में बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 05:20 PM (IST)

नैशनल डैस्क : उधमपुर-कठुआ के इलाकों में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक गंभीर मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया, जिसके तहत सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान कुठआ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में सेना की 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) शामिल हैं।

इससे पहले आज जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ने कहा कि जवान हाई अलर्ट पर हैं। यह सीमा लगभग 3,323 किलोमीटर तक फैली हुई है, जो दोनों देशों को अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित करती है, जिनमें तनाव और सुरक्षा चुनौतियों का स्तर अलग-अलग है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News