जुनैद मट्टू के जनाजे में आतंकियों का लगा मेला, फायरिंग कर दी सलामी

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 08:37 PM (IST)

श्रीनगर :  दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में हवाई फायरिंग की गई। दरअसल शुक्रवार को लश्कर का टॉप कमांडर जुनैद मट्टू और नासिर समेत 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। शनिवार के आतंकी मट्टू के जनाजे में करीब 5 आतंकी और नासिर के जनाजे में करीब 10 आतंकी शामिल हुए। इस दौरान हवाई फायरिंग कर आतंकियों के प्रति हमदर्दी दिखाने की कोशिश की गई। इन आतंकियों में वांटेड आतंकी सदाम पाडर भी मौजूद था जिसने हवा में गोलियां चला कर मृतक आतंकी को सलामी दी।
इस बीच मुठभेड़ में मारे गए आदिल नामक तीसरे आतंकी के जनाजे में भाग लेने के लिए हिजबुल के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा पहुंचा। मूसा ने मृतक आतंकी और उसके घरवालों के साथ हमदर्दी दिखाई। गौरतलब है कि शुक्रवार को कुलगाम में सेना.सीआरपीएफ और पुलिस के साझे ऑपरेशन में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकी मारे गए थे। हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी और सबजार बट्ट के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की ये घाटी में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर आतंकियों को बचाने की कोशिश की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News