आतंकवादी से की थी बंदूक छीनने की कोशिश...कश्मीरी आदिल की बहादुरी को सलाम, CM ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले में एक स्थानीय व्यक्ति सैयद आदिल हुसैन शाह की भी मौत हो गई, जो पेशे से खच्चर चालक था।

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मृतक आदिल शाह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उसके जनाजे की नमाज में भी हिस्सा लिया। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

'आदिल ने आतंकियों का विरोध किया'
वहीं, मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सैयद आदिल हुसैन ने बहादुरी दिखाई थी। उन्होंने बताया, "जैसा कि मैंने सुना है, आदिल ने आतंकियों का विरोध किया और एक हमलावर से बंदूक छीनने की कोशिश की। इसी वजह से उसे गोली मारी गई।"

'कश्मीर की सुंदरता का आनंद लेने आए थे, लेकिन ताबूत में...'
उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। पर्यटक कश्मीर की सुंदरता का आनंद लेने आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें ताबूत में लौटना पड़ा। यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है।” मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि सरकार मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News