आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने दी कड़ी चेतावनी- कहा- हम छोड़ेंगे नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ी आतंकी हमले की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में कई पर्यटक मारे गए हैं। इस मामले में चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को गोली मारी। इस हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।

<

>

सीएम उमर अब्दुल्ला बोले-

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं स्तब्ध हूं। हमारे पर्यटकों पर हुआ यह हमला एक घृणित और कायराना कृत्य है। इस हमले के अपराधी अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस लौट रहा हूं।”

मृतकों की संख्या को लेकर उनका कहना है कि इसके बारे में अभी कोई सपष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। सारी स्थिति साफ होने के बाद इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, "यह कहने की जरूरत नहीं कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुए किसी भी हमले से कहीं अधिक गंभीर है।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि आतंकी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां पूरी ताकत से जांच में जुटी हैं और दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News