पुलवामा में आतंकियों की पनाहगाह का भंडाफोड, असला बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 04:24 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने पुलवामा जिले में आतंकियों के छुपने की जगहों का भंडाफोड़ करते हुये भारी मात्रा में असला बरामद किया। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार सुरक्षाबलों ने कासो चलाकर दहशतगर्दों के छिपने के ठिकाने का पता लगाया। सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विसफोटक सामग्री मिली।
सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि दो से तीन आतंकी बिलाल अहमद गनई पुत्र मोहम्मद अहसान गनई निवासी डंगेरपोरा अरिहल के घर में छिपे हुए हैं। जब पूरे घर की तलाशी ली गई तो वहां से विसफोटक सामग्री मिली जिसमें डेटोनेर , डेटोनेटिंग मेटिरियल, कनेक्टिंग वायरस, इलेक्ट्रिक चाजर्रस, बैटरी, मोबाइल फोन और रिमोट कंट्रोल शामिल थे। कुछ चीजें पाकिस्तानी मार्क की थीं। पुलिस ने इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं दूसरी घटना बटपोरा के पास खेलान गांव की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर से चीनी पिस्तौल, सात गोलियां, एक मैगजीन, 0172.62 एमएम की कुछ गोलियां मिलीं।