पहलगाम हमले में ये शख्स है असली मास्टरमाइंड, इलाके में एक साल से सक्रिय थे आतंकी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई और 10 लोग घायल हुए हैं। इस हमले से पूरे देश में गुस्सा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस घटना के विरोध में आज बंद रखा है। लोग मांग कर रहे हैं कि आतंकवाद को पूरी तरह खत्म किया जाए। हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर जगह सेना और पुलिस के जवान तैनात हैं। पहलगाम में अब पैरा कमांडो भी उतार दिए गए हैं। हमले के बाद आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।
जांच में क्या सामने आया?
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पिछले एक साल से घाटी में छिपे हुए थे। इन्हीं आतंकियों ने मई 2024 में पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया था। जुलाई 2024 में ये आतंकी जम्मू से श्रीनगर की ओर चले गए और डाचीगाम के जंगलों में जाकर छिप गए।
दिसंबर 2024 में सेना ने वहां एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन तीन आतंकी भाग निकले थे। अब जांच में सामने आया है कि पहलगाम का हमला इन्हीं आतंकियों ने किया है। उन्हें पाकिस्तान से मदद मिल रही थी।
हमले का मास्टरमाइंड कौन?
हमले का मुख्य साजिशकर्ता अबू तालाह बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से आतंकियों को निर्देश दे रहा था। अब सेना और सुरक्षा एजेंसियां डाचीगाम के जंगलों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी अभी भी वहीं छिपे हैं।
सरकार की सख्त प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और पूरी दुनिया देखेगी कि भारत कैसे जवाब देता है। उन्होंने कहा कि भारत किसी से डरता नहीं है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।