#MeToo: महिला आयोग ने यौन शोषण की शिकायत के लिए बनाई E-Mail

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:10 PM (IST)

नई दिल्लीः महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘मी टू’ के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक विशेष ईमेल ऐड्रेस ncw.metoo@gmail.com जारी किया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ‘मी टू’ अभियान के तहत शिकायत करने वाली महिलाएं अपने मामले महिला आयोग के ईमेल पर भी दर्ज करा सकती हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर के कहा है, "कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न से प्रभावित महिलाएं अगर चाहें तो महिला आयोग के ईमेल पर भी शिकायत कर सकतीं हैं। आयोग ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को आयेाग गंभीरता से लेता है और ऐसे मामलों के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाता है। आयोग कार्य स्थलों पर सभी महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा के लिए प्रतिबद्ध है।"

पिछले कुछ दिनों के दौरान कार्य स्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत मिलने पर आयोग ने एक विशेष ‘ईमेल’ बनाया है। इस पर कोई भी महिला कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत कर सकती है। आयोग ऐसी शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई करेगा और पीड़ितों की मदद करेगा।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News