#MeToo: एमजे अकबर के पक्ष में उतरे कई नेता, कहा- मिले सफाई का मौका

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 08:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर का नाम #MeToo के तहत आने के बाद और विपक्ष की ओर से उनका इस्तीफा मांगे जाने के बाद कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और शिवसेना सांसद संजय राउत समेत कई नेता अकबर के बचाव में उतर आए हैं। ईरानी ने कहा कि वो किसी की ओर से नहीं बोल रही हैं, लेकिन इस मामले से जुड़े व्यक्ति को अपनी बात रखनी चाहिए। वहीं संजय राउत ने कहा कि 10 से 20 साल बाद जो बात सामने आ रही है, उसमें संबंधित व्यक्ति का बयान लिया जाना चाहिए।

PunjabKesari

स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘‘मी टू अभियान’’ के तेज होने पर कुछ महिला पत्रकार भी सामने आयीं और उन्होंने विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर पर दो अखबारों में उनके संपादक रहने के दौरान यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। अकबर के खिलाफ आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, ‘‘बेहतर होगा कि संबंधित सज्जन इस मुद्दे पर बोलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात की प्रशंसा करती हूं कि मीडिया अपनी (पूर्व) महिला सहयोगियों का साथ दे रहा है लेकिन मेरा मानना है कि संबंधित सज्जन को बयान देना है न कि मुझे क्योंकि मैं व्यक्तिगत रुप से वहां नहीं थी।’’

PunjabKesari

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिकायतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 10-20 साल बाद शिकायत करना ठीक नहीं है, उन्होंने शेक्सपियर के सेंटेंस “जस्ट यू टू” को संबद्ध करते हुए कहा कि वो हिंदूस्तान में #MeToo हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें कितने लोग बलि चढ़ेंगे, इस पर कई कुछ नहीं कह सकता, चाहे राजनीति हो या साहित्य या बॉलीवुड हो या पत्रकारिता, जो भी हो रहा है, महिलाओं की रक्षा होनी चाहिए। हमारा धर्म हमारा संस्कार है।

PunjabKesari

बता दें कि विपक्ष के इस्तीफे की मांग के बाद सरकार पर लगातार एमजे अकबर पर फैसला लेना का दबाव बढ़ गया है, जो भी फैसला लेना है, सरकार को लेना है और आखिरी फैसला प्रधानमंत्री मोदी को करना है। इससे पहले #MeToo मामले पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी एमजे अकबर का समर्थन किया।

PunjabKesari

रिपबल्कन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अठावने ने #MeToo कैंपेन का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि 10-15 साल बाद आरोप लगाने का क्या आशय है, अठावले ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। अकबर का भी पक्ष सुना जाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए। अठावले ने कहा कि महिलाओं ने अपनी बात रख दी है और पुरुषों को भी अपना पक्ष रखने का हक है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद उदित राज ने सबसे पहले #MeToo विरोध किया। उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति पर 10 साल बाद यौन शोषण का आरोप लगाने का क्या मतलब है ? इतने सालों बाद ऐसे मामले की सत्यता की जांच कैसे हो सकेगा? जिस व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया जाएगा उसकी छवि का कितना बड़ा नुकशान होगा ये सोचने वाली बात है।गलत प्रथा की शुरुआत है।

PunjabKesari

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि पूरा महिला समाज डरा सहमा हुआ है। पूरा परफैक्ट है, उनमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि हनीट्रैप में महिलाएं नहीं हैं। आपके कहने का मतलब है कि सारे पुरुष गलत हैं और सभी महिलाएं सही। सांसद ने कहा कि समाज में सभी तरह के लोग हैं, यह कह देना कि एक औरत कैसे झूठ बोल सकती है। लिविंग रिलेशनशिप वाले हजारों केस आ रहे हैं।उदित राज ने कहा था, “जिस पर आरोप लगाए गए हैं, इसे उस व्यक्ति की छवि खराब करने के रूप में भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मान लीजिए कि नाना पाटेकर ने इस मामले को टोलरेट कर लिया, ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा तो गई। वह खत्म हो गए और इसी तरह का कुछ एमजे अकबर के साथ भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News