Public Holiday: 16 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मई के महीने में जहां देशभर के कई राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो गया है वहीं 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में छुट्टी रही, वहीं 16 मई, शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस (Sikkim State Day) के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन 1975 में सिक्किम के भारत के 22वें राज्य बनने की याद में मनाया जाता है। इस दिन सिक्किम में सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
16 मई को क्या रहेगा बंद?
-
सभी सरकारी दफ्तर: सिक्किम राज्य दिवस के कारण सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
-
बैंक: राज्य में सभी प्रमुख बैंक बंद रहेंगे।
-
शैक्षणिक संस्थान: स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी।
-
प्राइवेट कंपनियां: कई निजी कंपनियों में भी छुट्टी हो सकती है, लेकिन यह कंपनी की नीति पर निर्भर करेगा।
17 और 18 मई की स्थिति
-
17 मई, शनिवार: यह दिन सामान्य शनिवार रहेगा, और केवल वे दफ्तर बंद रहेंगे जिनकी साप्ताहिक छुट्टी शनिवार है।
-
18 मई, रविवार: यह साप्ताहिक छुट्टी का दिन रहेगा, और सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
बैंक बंद होने पर क्या करें?
यदि 16 मई को आपके राज्य में बैंक बंद हैं, तो आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं:
-
ATM से नकद निकासी: आप अपने नजदीकी ATM से नकद निकाल सकते हैं।
-
इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग: ऑनलाइन लेन-देन, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाएं जारी रख सकते हैं।
-
बैंकिंग ऐप्स: विभिन्न बैंकिंग ऐप्स के माध्यम से आप कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।