10,11,12 मई को बंद रहेंगे बैंक, आज ही पूरे कर लें अपने काम

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय स्टेट बैंक हर महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। RBI द्वारा पहले ही सूचित कर दिया जाता है कि किस महीने में कब और कहाँ बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, किसी विशेष कारण से भी बैंकों में अचानक छुट्टी हो सकती है। मई महीने की बात करें तो इस महीने के दूसरे सप्ताह से पहले ही लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह तीन दिवसीय अवकाश देश के सभी राज्यों में लागू नहीं होगा। आइए जानते हैं कि यह लगातार तीन दिवसीय बैंक अवकाश कब और किन स्थानों पर रहेगा।

दूसरे शनिवार क छुट्टी-

भारतीय स्टेट बैंक के नियमों के अनुसार, प्रत्येक महीने के रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहता है। इस कारण से, 10 मई को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

रविवार की छुट्टी

10 मई को दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा, और इसके अगले दिन, 11 मई, रविवार को सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार, 11 मई को पूरे देश में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

PunjabKesari

कुछ राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश

12 मई, सोमवार को भगवान बुद्ध के जन्म, महापरिनिर्वाण और ज्ञान प्राप्ति का दिन है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर देश के कुछ स्थानों पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते 12 मई को कुछ राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, यह सरकारी छुट्टी देश के सभी राज्यों में नहीं है।

12 मई को कहाँ रहेंगे बैंक बंद?

बुद्ध पूर्णिमा का दिन अहिंसा, मानवता और करुणा के संदेश के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इसलिए, 12 मई, सोमवार को उत्तर प्रदेश के बैंकों में अवकाश रहेगा। दूसरे शनिवार, रविवार और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News