मनोहर पर्रिकर के बेटे राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, कांग्रेस में जाने के कयास
punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 07:08 AM (IST)

पणजी : भाजपा के नामी स्वर्गीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के परिवार से पार्टी को बड़ा झटका देने वाली खबर आ रही है। सोशल मीडिया मंचों पर यह कहा जा रहा है कि पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर भाजपा की कट्टर विरोधी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलने जा रहे हैं। समझा जाता है कि पर्रिकर के पुत्र कांग्रेस में अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं।
भाजपा के कमल से उतरकर उत्पल पर्रिकर कांग्रेस का हाथ अचानक ही नहीं थामने जा रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2019 में ही भाजपा से अपने मतभेद सार्वजनिक कर दिए थे। 11 जुलाई को उत्पल ने गोवा के नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘मनोहर पर्रिकर ने अपनी राजनीति में जो विश्वास का मार्ग स्थापित किया था, वह 17 मार्च को समाप्त हो गया।’