अमेरिका दौरा छोड़ राहुल गांधी लौटे भारत, पहलगाम पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे, जहां वे हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी बादामीबाग छावनी स्थित सेना के बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं, जहां हमले में घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

हमले की भयावहता:
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह आतंकी हमला हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में हुए सबसे भयानक हमलों में से एक माना जा रहा है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

राहुल गांधी की मानवीय पहल:
कांग्रेस नेता के अनुसार, राहुल गांधी इस दौरे पर केवल राजनीति नहीं बल्कि "घायलों और कश्मीरियों के जख्मों पर मरहम लगाने" के मकसद से आए हैं। उनका उद्देश्य पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करना, और कश्मीर के आम लोगों को यह भरोसा देना है कि देश उनके साथ खड़ा है।

प्रमुख नेताओं से मुलाकात की संभावना:
इस दौरान राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी व्यक्तिगत मुलाकात की संभावना है। इसके अलावा वे विभिन्न स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से भी बातचीत कर सकते हैं, जिससे वह जमीनी हालात की जानकारी ले सकें

अमेरिका दौरा छोड़ा, कांग्रेस बैठक में हुए शामिल:
राहुल गांधी इस समय एक अमेरिका दौरे पर थे, जिसे उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया और गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौटे। उन्होंने इस आतंकवादी हमले के बारे में सर्वदलीय बैठक में भी भाग लिया, जिसे केंद्र सरकार ने बुलाया था।

संदेश साफ है – इंसानियत पहले:
राहुल गांधी की यह यात्रा एक राजनीतिक बयान से ज्यादा संवेदनशील पहल के तौर पर देखी जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि वे कश्मीर और देश के हर नागरिक को यह संदेश देना चाहते हैं कि आतंक के खिलाफ एकजुटता, सांत्वना और संवेदना ही हमारी ताकत है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News