राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा- आतंकवादियों का उद्देश्य समाज को बांटना है
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवादियों का मकसद समाज में भाईचारे को तोड़ना है, लेकिन भारत एकजुट है और आतंकवादियों की सभी कोशिशों को विफल किया जाएगा।
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
राहुल गांधी ने घायलों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और इन परिवारों की मदद कैसे की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पूरा देश इस पीड़ा में उनके साथ खड़ा है।"
राहुल गांधी ने किया सरकार को समर्थन का वादा
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैंने उन घायलों में से एक से मुलाकात की है। मेरा दिल और स्नेह उन सभी के साथ है, जिन्होंने इस आतंकी हिंसा में अपने परिवार के सदस्य खो दिए हैं। हम सभी को यह समझना चाहिए कि पूरा देश इन लोगों के साथ खड़ा है और हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।" इसके अलावा, राहुल ने बताया कि गुरुवार को सरकार के साथ एक सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें विपक्ष ने एकजुट होकर इस हमले की निंदा की। राहुल ने कहा, "हमने सरकार से साफ कहा कि विपक्ष पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगा।"
'हम मिलकर आतंकवादियों की इस नापाक कोशिश को नाकाम करें'
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह समाज को बांटने की साजिश है और भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, "यह बहुत अहम है कि देश का हर नागरिक एकजुट हो और हम मिलकर आतंकवादियों की इस नापाक कोशिश को नाकाम करें।" राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर यह भी दुख व्यक्त किया कि कुछ लोग कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के लोगों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें सभी को एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करना होगा और इसे हमेशा के लिए हराना होगा।"
जम्मू-कश्मीर के CM और उपराज्यपाल से भी की मुलाकात
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की और इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दोनों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी और वह पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं और सरकार के किसी भी कदम का समर्थन करेंगे।