राहुल गांधी बोले – सनी जोसेफ न्याय और प्रगति की लड़ाई में करेंगे नेतृत्व

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की केरल इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह राज्य में न्याय की लड़ाई का नेतृत्व करेंगे। केरल में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई सप्ताह से चल रही अनिश्चितता को समाप्त करते हुए, पार्टी ने बृहस्पतिवार को प्रदेश नेतृत्व में व्यापक बदलाव किया है। पार्टी ने सांसद के. सुधाकरन की जगह तीन बार के विधायक जोसेफ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

PunjabKesari

यह बदलाव राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है, जहां कांग्रेस एक दशक के एलडीएफ शासन के बाद सत्ता में वापसी के लिए प्रयास कर रही है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिवक्ता सनी जोसेफ और केपीसीसी की नई टीम को बधाई। केरल में न्याय और प्रगति की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए आपको शुभकामनाएं।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘के. सुधाकरन जी पर गर्व है - एक निडर योद्धा हैं जिनका नेतृत्व और सेवा कांग्रेस पार्टी और केरल के लोगों के लिए मजबूती प्रदान करने वाले रहे हैं।'' सुधाकरन ने उन्हें केपीसीसी पद से हटाए जाने को लेकर असहमति व्यक्त की थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने राज्य में महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक नया चेहरा लाने का फैसला किया था। केरल में पार्टी संगठन में समीकरणों को संतुलित करने के प्रयास में सुधाकरन को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News