मान सरकार ने ली सार, अब किसान बन रहे खुशहाल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब के किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए भगवंत मान सरकार द्वारा बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, जहां सरकार की तरफ से सी.आर.एम. मशीनों पर व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, वहीं समूहों और पंचायतों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा किसानों को मोटरों पर मुफ्त बिजली भी दी जा रही है। पंजाब के हर घर को मुफ्त बिजली मिल रही है और किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं। इससे किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ मिल रहा है।
भगवंत मान सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक और शानदार कदम उठाते हुए 'उन्नत किसान' मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू की गई है। इस ऐप के जरिए किसान फसल अवशिष्ट प्रबंधन (सीआरएम) मशीनें आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं। इस संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि इस ऐप पर किसानों के लिए 1.30 लाख से ज्यादा सीआरएम मशीनों का मैपिंग किया गया है। इस मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए किसान अपने आस-पास उपलब्ध मशीनों को आसानी से बुक कर सकते हैं। मशीनों की बुकिंग प्रक्रिया में किसानों की सहायता के लिए 5,000 से ज्यादा फैसिलिटेटर और नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।