Punjab Bandh:  MSP की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का बंद का ऐलान, नहीं खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट संस्थान

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब में किसानों ने आज, सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है, जो सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस बंद का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत किया गया है। किसान इस दौरान सड़क और रेल यातायात को बाधित करेंगे। यह विरोध दिल्ली की ओर उनके मार्च को सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने के बाद शुरू हुआ था, जिसके बाद किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों की मुख्य मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। इसके साथ ही, किसान 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय देने की भी मांग कर रहे हैं। बंद का उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव डालने और उनकी मांगों को स्वीकार करवाने के लिए किया गया है।

इस दौरान राज्य भर में बस सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निलंबित रहेंगी और निजी बस ऑपरेटर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक अपनी सेवाएं बंद रखेंगे। सरकारी और निजी संस्थानों के साथ-साथ व्यापार, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ेगा, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News