किसान नेता दल्लेवाल का ऐलान, यह आर-पार की लड़ाई है, MSP कानून बने तो ही अनशन खत्म होगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने शनिवार को अपनी आमरण अनशन की 40वीं दिनगांठ मनाई। 70 वर्षीय दल्लेवाल, जो कैंसर से पीड़ित हैं, इस वक्त अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना किसानों के हक में अनशन पर बैठे हुए हैं। वे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हैं और अपनी जान की बाज़ी लगाकर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) कानून की मांग कर रहे हैं।
दल्लेवाल का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार संसदीय पैनल की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी कानून पारित नहीं करती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार इस कानून को लागू करती है, तो वे अपनी भूख हड़ताल खत्म कर देंगे। अपनी बिगड़ती सेहत के बावजूद, उन्होंने अब तक किसी भी चिकित्सा सहायता को ठुकरा दिया है और अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। दल्लेवाल ने अपनी बातों में यह भी कहा कि यह उनके लिए “करो या मरो की लड़ाई” है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी 24 दिसंबर की चिट्ठी में इस बात की अपील की थी कि सरकार एमएसपी गारंटी के लिए संसदीय पैनल की सिफारिशों को स्वीकार करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे विरोध स्थल पर अपनी जान देने के लिए तैयार हैं।
किसान नेता ने यह भी बताया कि किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और राजमार्गों को अवरुद्ध करने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार है, जो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करने से रोक रही है। उनके अनुसार, पंजाब के किसानों के लिए गेहूं और धान के लिए एमएसपी मिलने के बावजूद अन्य फसलों के लिए इस गारंटी की कमी हो रही है, जिससे खेती में समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं।
दल्लेवाल के अनुसार, पंजाब में कपास की खेती में भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि कीटों के हमलों और सीमित एमएसपी खरीद के कारण यह क्षेत्र सिकुड़ गया है। उनका कहना है कि एमएसपी गारंटी को लागू किया जाए ताकि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने अपने संघर्ष की शुरुआत के बारे में बताते हुए कहा कि पहले वे किसान यूनियनों का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में अपने भाई की मदद करते हुए उन्होंने इन संघर्षों में भाग लिया। धीरे-धीरे, उनकी भूमिका बढ़ी और वे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बने, लेकिन वैचारिक मतभेदों के कारण उन्होंने एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का गठन किया।
दल्लेवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी ओर से बुलाए गए शनिवार के महापंचायत का उद्देश्य किसान यूनियनों को एकजुट करना और उन्हें इस संघर्ष में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उनका मानना है कि अगर किसान एकजुट होकर इस संघर्ष में हिस्सा लेंगे, तो वे अपनी मांगें पूरी करवा सकते हैं। दल्लेवाल ने किसानों से अपील की कि वे इस आंदोलन में पूरी ताकत से भाग लें और इस बार यह संघर्ष “आर-पार” की लड़ाई है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी वसीयत भी बनाकर अपनी जमीन को अपने परिवार के नाम कर दिया है। उनका मानना है कि एमएसपी गारंटी कानून पारित होने तक उनका अनशन जारी रहेगा।