जल्द होगा सपना साकार, अब बनेगा ''नशा मुक्त पंजाब''
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब में नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने नशे के बड़े तस्करों को पकड़ने और छोटे स्तर पर नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत सरकार ने एंटी ड्रग हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट भी लॉन्च किए हैं।
पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9779-100-200 पर नागरिक नशे के तस्करों की शिकायत कर सकते हैं। पुलिस इस पर तुरंत कार्रवाई करती है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक सैकड़ों नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति इस नंबर पर शिकायत करता है, तो उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।
इसके अलावा पंजाब सरकार ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) का ऑफिस भी खोला है। इस कार्यालय का उद्देश्य नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाना है और नागरिकों को नशे से जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी देना है। इस हेल्पलाइन के जरिए न केवल नशे के तस्करों के बारे में जानकारी दी जा रही है, बल्कि नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को डॉक्टरों से चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जा रही है।
पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य में नशे के कारोबार पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और लोगों को नशा मुक्त समाज की ओर ले जाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।