किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी गंभीर, कभी भी हो सकती है मौत... डॉक्टर ने सरकार को चेताया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 28वें दिन भी जारी है। उनकी तबियत अब बेहद गंभीर हो गई है और डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि उनकी जान को कभी भी खतरा हो सकता है।

डॉक्टर सवैमान, जो डल्लेवाल का इलाज कर रहे हैं, ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो जानकारी दी है, वह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डल्लेवाल की सेहत पर उनकी टीम लगातार नजर रखे हुए है और रोजाना उनका चेकअप किया जा रहा है।

किसी भी समय आ सकता है हार्ट अटैक
डॉक्टर ने बताया कि डल्लेवाल की स्थिति बहुत नाजुक है और उन्हें किसी भी समय हार्ट अटैक आ सकता है। डॉक्टर सवैमान ने कहा, "हमने डल्लेवाल से बार-बार कहा है कि वह अपना अनशन तोड़ दें, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। उनकी सेहत बहुत खराब है और उनकी जान को गंभीर खतरा है।"

डीसी ने लिया सेहत का जायजा
इस बीच, पटियाला की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) प्रीति यादव ने भी डल्लेवाल की सेहत का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की सेहत पर ध्यान देना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसलिए उनके इलाज के लिए 24 घंटे एक मेडिकल टीम तैनात की गई है। डीसी ने बताया कि डल्लेवाल से दवा लेने का भी अनुरोध किया गया है, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया।

अनशन पर अड़े डल्लेवाल
डॉक्टरों और अधिकारियों की तरफ से दी जा रही चेतावनियों के बावजूद, डल्लेवाल अनशन पर अड़े हुए हैं। उनकी सेहत को लेकर तनाव बना हुआ है और पंजाब सरकार से उनके इलाज और सुरक्षा के लिए और कदम उठाने की अपील की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News