पंजाब पुलिस को हाईटेक गाड़ियां दे रही मान सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री पंजाब की अगुवाई वाली सरकार ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रयास किए हैं। पंजाब सरकार ने पुलिस की आधुनिकीकरण के लिए नई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे कि आधुनिक हथियार, सॉफ़्टवेयर सिस्टम, डिजिटल मॉनिटरिंग और मोबाइल एप्लीकेशन्स के जरिए पुलिस कार्यवाही को सुचारू बनाना। समय की जरूरत के अनुसार पंजाब पुलिस को नए हथियार, बॉडी कैमरे, नई हाई-टेक गाड़ियों से लैस किया गया है। पंजाब पुलिस को सुविधाएं देने के लिए 141 करोड़ रुपये की लागत से 940 वाहनों को मंजूरी दी गई है।

PunjabKesari

मान सरकार ने पंजाब पुलिस के बेड़े में नई ई.वी.आर. गाड़ियां भी शामिल की हैं। इनमें आर्टिगा और मारुति कारें शामिल हैं। मारुति कारों को छोटी गलियों से गुजरने में आसानी होती है। इसलिए इन्हें पंजाब पुलिस के दायरे में शामिल किया गया है। पुलिस को आधुनिक हथियारों से भी लैस किया गया है ताकि पुलिस दुश्मनों को ठोक जवाब दे सके।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News