पंजाब सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े कदम उठा रही है

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राज्य भर के किसानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी वाली सी.आर.एम. मशीनें मुहैया करवाई जा रही है। पंजाब सरकार की ओर से सी.आर.एम. मशीनों के लिए निजी तौर पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा किसान समूहों और पंचायतों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। किसानों को मशीनरी की बुकिंग के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी उन्नत किसान ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

इस एप्लिकेशन के माध्यम से किसान अपने पास उपलब्ध मशीनरी को आसानी से बुक कर सकते हैं। ऐसी मशीनों से धान की कटाई के बाद बचे अवशेषों का यथास्थान एवं तकनीकी रूप से निपटान किया जा सकता है। पंजाब सरकार ने किसानों से अपील की है कि पराली न जलाकर और उचित तकनीक से उसका रखरखाव करके किसान पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में योगदान दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News