'तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा' तिहाड़ जेल से सिसोदिया ने लिखी कविता...केजरीवाल ने की शेयर

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शराब घोटाला मामले में तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से ही देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस चिट्ठी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सिसोदिया ने शिक्षा बनाम सांप्रदायिकता विषय पर केंद्रित कविता लिखी है। 

 

मनीष सिसोदिया की कविता

अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा. 
सबके हाथों को मिल गया काम, 
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा. 
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, 
तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा. 
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, 
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, 
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा. 
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, 
तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा. 
अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा, 
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद. 
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा, 
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है जब सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से पत्र लिखा हो, वह पहले भी चिट्ठी लिख चुके हैं। पिछले महीने ही उन्होंने जेल से पत्र लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई। सीबीआई ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News