एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के समर्थन में मेनका गांधी, कहा-चलाना चाहिए ‘मी टू इंडिया’

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के कारण मचे विवाद के बीच महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को ‘मी टू इंडिया’ अभियान चलाने का समर्थन किया ताकि महिलाओं को शिकायतें लेकर सामने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। हॉलीवुड में ‘मी टू मूवमेंट’ अभियान चलाया गया था जिसके कारण कई महिलाओं ने उन यौन उत्पीड़नों का उल्लेख किया जिसका उन्हें सामना करना पड़ा था। कई लोगों का कहना है कि दत्ता ने पाटेकर पर जो आरोप लगाया है, उसके कारण बॉलीवुड में भी यह अभियान चल सकता है।
PunjabKesari
दत्ता ने 2008 में ‘हार्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर अनुचित ढंग से व्यवहार करने का पाटेकर पर आरोप लगाया था। जब दत्ता के आरोप के बारे में मेनका से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि उत्पीड़न किसी भी प्रकार का हो, उसे सहन नहीं किया जाएगा। मेनका ने टीवी चैनलों से कहा कि हमें ‘मी टू इंडिया’ जैसा अभियान चलाना चाहिए जिसमें यदि किसी महिला के साथ कभी उत्पीड़न हुआ हो, वह हमें लिखे और हमें उसकी जांच करनी चाहिए।
PunjabKesari
यह पूछे जाने पर कि लोग दत्ता से सवाल कर रहे हैं कि उसने मामले का खुलासा करने में इतना विलंब क्यों किया, मेनका ने कहा कि लोगों ने यह सवाल उस पीड़िता से भी किया था जिसने पहली बार हॉलीवुड निदेर्शक हार्वे वेनस्टेन के खिलाफ मुंह खोला था। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीड़िता कब सामने आती है क्योंकि मैं यह जानती हूं कि जब आपके शरीर का उत्पीड़न किया जाता है तो आप उसे सदैव याद रखते हैं। यदि किसी भी तरह यौन उत्पीड़न होता है तो उसकी एसएचई बाक्स के जरिये शिकायत की जा सकती है। हम कार्रवाई करेंगे। फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विकल खन्ना, स्वरा भास्कर आदि बॉलीवुड सितारों ने इस मामले में दत्ता का समर्थन किया है। बहरहाल, पाटेकर ने इन दावों से इंकार किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News