मनाली-लेह हाईवे बंद! भारी बर्फबारी ने रोकी वाहनों की आवाजाही, पर्यटक रहें सतर्क

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा तथा कुल्लू जिले में मनाली के निकट रोहतांग दर्रे और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और हिमपात की वजह से मनाली-लेह मार्ग को दारचा से आगे वाहनों के आवागमन के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। इससे पहले, लाहौल-स्पीति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ग्रामफू-लोसर मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया था।

राज्य और लद्दाख को जोड़ने वाली यह सड़क हर सर्दियों में बंद रहती है। लाहौल-स्पीति की उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग अब आधिकारिक तौर पर अगले साल मई-जून में दोबारा खोला जाएगा। स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बिलासपुर जिले में भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और मंडी जिले में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News