ममता दीदी हमें कार्रवाई की जरूरत है, बयानबाजी की नहीं: भूपेंद्र पटेल ने महिला सुरक्षा मुद्दे पर कहा

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 11:24 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म व उसकी हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कार्रवाई की जरूरत है, बयानबाजी की नहीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक मौलिक मानवाधिकार है न कि कोई राजनीतिक मुद्दा। पटेल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि महिलाएं बिना किसी भय के रहें, बिना किसी बहानेबाजी के तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

पटेल ने ‘एक्स' पर एक विस्तृत पोस्ट में कहा, ‘‘ममता दीदी, हमें बयानबाजी की नहीं, बल्कि कार्रवाई की जरूरत है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पॉक्सो अधिनियम और अन्य कानून मजबूत हैं, लेकिन उनका प्रभाव स्थानीय पुलिस की त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई पर निर्भर करता है। जांच से लेकर दोष सिद्धि तक, समय से न्याय जरूरी है।'' उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, ‘‘इन मामलों पर विचार करें: सूरत का पांडेसरा पॉक्सो मामला: 10 दिनों में आरोपपत्र दाखिल किया गया, बलात्कारी को 22 दिनों में, मौत की सजा सुनाई गई।

पुना पुलिस थाना मामला: बलात्कारी को केवल 32 दिनों में मौत की सजा सुनाई गई।'' पटेल ने कहा कि न केवल बलात्कार के मामलों में, बल्कि 22 वर्षीय बेटी की हत्या के मामले में भी गुजरात पुलिस ने नौ दिनों में आरोपपत्र दाखिल किया और 75 दिनों के भीतर न्याय करके हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News