बड़ा हादसा: मुंबई में वाहनों के कलपुर्जों की कई दुकानों में लगी आग, त्योहारों से पहले बड़ा नुकसान

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिससे आसपास की कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। यह आग स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद लगी और देखते ही देखते तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने का कारण पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानें छोटे-छोटे सामान और कपड़ों से भरी हुई थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई।दमकल विभाग ने आसपास के इलाकों को खाली कराने और आग फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस प्रशासन आग की गंभीरता को देखते हुए नियंत्रण बनाए हुए है।

प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगी हो सकती है। अधिकारी आग लगने की सटीक वजह का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। इस हादसे ने त्योहारों की तैयारियों के बीच स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इलाके में सावधानी बरतें और दमकल विभाग के निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News