'मेरी नहीं तो किसी की नहीं', सुनसान रास्ते पर रुकी दूल्हे की कार, फिर हुई ऐसी हरकत दुल्हन ने कहा- नहीं करनी शादी

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के जंगल पिपरा गांव के पास अजीबोगरीब घटना हुई। यहां एक युवती के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बारात पर हमला कर दिया। हमले में दूल्हा घायल हो गया जिसे अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। दूल्हा तो इलाज के बाद शादी के लिए पहुंच गया लेकिन दुल्हन मंडप में नहीं आई जिसके चलते बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है।

सुनसान रास्ते पर रोका दूल्हे का वाहन, गर्दन पर किया वार

चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव के रहने वाले रवींद्र खरवार की शादी ओबरा इलाके के एक गांव में तय थी। रविवार की रात रवींद्र अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे थे। जब उनकी कार पिपरा जंगल के पास एक सुनसान जगह पर पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक युवक ने हाथ दिखाकर उनकी कार रुकवाई। युवक ने दूल्हे से पूछा कि बारात कहां जा रही है। जैसे ही रवींद्र ने जवाब देने के लिए कार का शीशा नीचे किया उस युवक ने किसी नुकीली चीज से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया और फिर पहाड़ी रास्ते से जंगल की ओर भाग गया।

घायल दूल्हा पहुंचा मंडप पर दुल्हन ने किया इनकार

हमले में घायल हुए दूल्हे रवींद्र को तुरंत चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। किसी तरह इलाज कराकर रवींद्र अपने परिजनों के साथ शादी के लिए परसौना गांव पहुंचे लेकिन वहां उन्हें एक बड़ा झटका लगा क्योंकि दुल्हन शादी के लिए मंडप में आई ही नहीं। इसके बाद दूल्हे और उनके परिजनों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। दूल्हे की बहन सुषमा ने बताया कि उनकी भाई की शादी नहीं हो सकी।

 

यह भी पढ़ें: Flight Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला, इन 7 शहरों की उड़ानें रद्द, यात्रियों को दी ये सलाह

 

ग्रामीणों का दावा: दबाव में हो रही थी दुल्हन की शादी

गांव के लोगों के अनुसार जिस लड़की की शादी रवींद्र से तय हुई थी उसी लड़की से हमला करने वाला युवक प्रेम करता था। बताया जा रहा है कि लड़की के घरवालों के दबाव में उसकी शादी रवींद्र से कराई जा रही थी जिससे नाराज होकर उसके प्रेमी ने इस तरह का कदम उठाया।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक हरि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए दूल्हे रवींद्र की हालत खतरे से बाहर है और वह ठीक हो रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

वहीं यह घटना सोनभद्र इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक प्रेम कहानी का दुखद अंत देखने को मिला। एक तरफ जहां दूल्हा अपनी शादी के सपने सजाए बारात लेकर निकला था वहीं दूसरी तरफ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को किसी और का होता देख आपा खो बैठा। इस पूरे घटनाक्रम में दुल्हन का इनकार शादी न होने का सबसे बड़ा कारण बना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News