शादी के 6 दिन बाद ही दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, पुलिस भी रह गई हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कौशांबी ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। नई-नई शादीशुदा दुल्हन महज़ छह दिन बाद ही प्रेमी के साथ फरार हो गई, और जाते-जाते अपने साथ लाखों के गहने और नकदी भी ले गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के छह दिन बाद बदला माहौल
सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22 नवंबर को अरविंद कुमार की धूमधाम से शादी हकीमपुर अनेठा गांव में हुई थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन 29 नवंबर की सुबह सब कुछ बदल गया।
प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
परिजनों के अनुसार- दुल्हन 28 नवंबर को मायके आई थी।अगली सुबह वह बिना बताए घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं लगा। परिवार का आरोप है कि गांव के अरुण कुमार यादव, अतर सिंह और कपिल यादव दुल्हन को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। दावा है कि वह- ससुराल से 5–6 लाख रुपये के जेवर और मायके से 2–3 लाख रुपये के गहने व हजारों रुपये नकद लेकर भागी है।
पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में बड़ा खुलासा होने के बाद एसपी राजेश कुमार का कहना है कि दुल्हन का शादी से पहले गांव के कपिल यादव से प्रेम-प्रसंग था। आशंका है कि दोनों पहले से योजनाबद्ध तरीके से फरार हुए हैं। पुलिस मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। एसपी का दावा है कि जल्द ही दुल्हन और उसका प्रेमी बरामद कर लिए जाएंगे।
