रेपुटेड MBA, खूबसूरत पत्नी, महंगे ब्रांड्स के कपड़े और महंगी घड़ी सबकुछ था! लेकिन अपनाया ऐसा रास्ता जिसने...
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 10:39 AM (IST)
नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने उच्च शिक्षा (Higher Education) प्राप्त युवाओं में बढ़ती बेरोज़गारी और नशे की लत जैसे गंभीर सामाजिक सवालों को खड़ा कर दिया है। दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला टीम ने एक ऐसे स्नैचर (Snatcher) को गिरफ्तार किया है जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का एमबीए स्नातक
गिरफ्तार शख्स का नाम प्रदीप कुमार मलिक है जो एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) स्नातक है। प्रदीप महंगे ब्रांड्स के कपड़े और महंगी घड़ी पहनता था जिससे उसके अपराधों की भनक उसके माता-पिता को भी नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने द्वारका के रेलवे लाइन डीडीए पार्क के पास से उसे जाल बिछाकर पकड़ा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया।
स्कूटी पर करता था लगातार स्नैचिंग
दिल्ली पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्कूटी पर सवार एक शख्स लगातार स्नैचिंग (Snatching) की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी व मानवीय जांच का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: Goa club fire tragedy: मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड से गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज़
पूछताछ में प्रदीप ने कबूल किया कि वह शादीशुदा है और विदेश जाने का सपना देखता था लेकिन नौकरी न मिलने और बेरोज़गारी के कारण वह गलत संगत में पड़ गया और उसने नशा (Intoxication/Drug Abuse) करना शुरू कर दिया। अपने खर्च पूरे करने के लिए उसने स्नैचिंग का रास्ता अपनाया।
यह भी पढ़ें: Tariff War: अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने भी बढ़ाया टैरिफ, भारत पर सीधा असर! उद्योगों में चिंता
बरामद सामान और दर्ज मामले
दिल्ली पुलिस ने प्रदीप कुमार मलिक के पास से कुल 7 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में प्रदीप ने खुलासा किया कि उसने स्कूटी डाबरी थाना क्षेत्र से चोरी की थी और छीने गए बाकी मोबाइल फोन चोरी की स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर रखे थे। इस एक गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ और पालम विलेज क्षेत्र के 5 स्नैचिंग मामलों सहित कुल 6 अपराध के मामलों को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 303(2) और 304(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब उस सिंडिकेट की भी जांच कर रही है जिसने आरोपी को नशे के लिए प्रेरित किया। यह घटना समाज के सामने यह गंभीर सवाल खड़ा करती है कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी क्यों अपराध का रास्ता अपना रहे हैं।
