Delhi में दर्दनाक हादसा : शादी में शामिल होने निकले दो दोस्त… रास्ते में मौत ने रोक ली राह

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना रोड पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में तेज रफ़्तार से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों दोस्त

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान यशोदान (18) और अंश (18) के रूप में हुई है जो शाहबाद डेयरी और रोहिणी सेक्टर-35 के निवासी थे। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे हुई जब दोनों किशोर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बवाना की ओर से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: 2025 खत्म होते-होते सच हुईं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां! जानें कौन-सी बातों ने हिला दी थी दुनिया

 

कार चालक भी घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कार चालक की पहचान आकाश (22) के रूप में हुई है जो शाहबाद डेयरी का ही रहने वाला है और एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार सवार भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281(1) (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News