मुंबई में बना खास तरह का चैंबर, 20 सेकंड में कोरोना को खत्म करने का किया जा रहा दावा!
punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है। इसी बीच मुंबई में पहला डिसइन्फेक्शन चेंबर की शुरूआत की गई है जिसमें 20 सेकंड में कोरोना को खत्म करने का दावा किया जा रहा है।
चेंबर की शुरुआत करने वाले डॉ मुफ्फजल लकड़ावाला ने बताया कि यह एक तरीके का अतिरिक्त प्रिकॉशन है, जो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है । चेंबर में एक खास तरह का मिस्ट निकलता है, जो कपड़ों पर रहने वाले वायरस को खत्म करने में मददगार है। कॉलेज आने वाले लोगों को हम 20 सेकंड इस चेंबर में रहने की सलाह देते हैं। इससे अगर उनके कपड़ों पर किसी भी तरह का वायरस यहां तक कि कोरोना भी होगा, तो वह मर जाएगा, जिससे वायरस के प्रसार में कमी आएगी।'
महाराष्ट्र में 49 लोगों की मौत
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 9152 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1985 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 149 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हुई और 224 लोग संक्रमित हुए हैं।
दिल्ली में 24 घंटाें में 85 नये मामले आए सामने
संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 85 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल 1154 लोग पीड़ित हुए हैं तथा इस दौरान पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या छह बढ़कर 24 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1043 लोग संक्रमित हैं और पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है। राजस्थान में एक दिन में 104 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 804 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात में 516 लोग संक्रमित हैं तथा 25 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 84 लोग संक्रमित हुए हैं तथा तीन और लोगों की मौत हुई है।