मोहन चरण माझी का बड़ा ऐलान: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार को 20 लाख की सहायता, पत्नी को नौकरी और बेटे की पढ़ाई का वादा

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए ओडिशा निवासी प्रशांत सतपथी के परिवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आर्थिक और सामाजिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक स्थित इशानी गांव पहुंचकर प्रशांत के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

राज्य सरकार देगी 20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि प्रशांत सतपथी के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उनकी पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य को राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरी दी जाएगी ताकि परिवार की आजीविका सुरक्षित रह सके।

बेटे की शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाएगी सरकार

प्रशांत सतपथी के नौ वर्षीय बेटे तनुज की शिक्षा की जिम्मेदारी भी ओडिशा सरकार ने लेने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई से लेकर उसके भविष्य तक की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी।

भावुक क्षण: मुख्यमंत्री के सामने बेहोश हुई पत्नी

प्रेस से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे पीड़ित परिवार से मिल रहे थे, तब अत्यधिक तनाव और दुख के कारण प्रिया दर्शनी आचार्य बेहोश हो गईं। मुख्यमंत्री ने उनकी तबीयत को लेकर चिंता जताई और हरसंभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

राज्य सरकार हर कदम पर साथ: CM माझी

माझी ने कहा, "मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह न सिर्फ ओडिशा बल्कि पूरे देश के लिए पीड़ादायक क्षण है। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता दी जाएगी।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News