लॉकडाउन 3.0: छूट के बाद घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली में द्वारका-पालम फ्लाईओवर पर दिखा भारी ट्रैफि

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 09:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में पिछले 40 दिनों से लॉकड़ाउन लागू है। 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। तीसरे चरण में कुछ छूट दी गई हैं। दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस खुले है। गली मोहल्लों की स्टेशनरी, स्टैंडअलोन दुकानों को खोलने की इजाजत के साथ और भी कई रियायतें दी गई हैं यही वजह है कि लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन ही कई जगह दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला। इस समय दिल्ली में द्वारका-पालम फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिम जाम की स्थिति हो गई है।
PunjabKesari
लगभग डेढ़ महीने के बाद आज सरकारी दफ्तर कुछ रियायतों के साथ खुले थे इसीलिए आज सड़कों पर अधिक गाड़ियां थीं। कनॉटप्लेस में मिंटो रोड पर भी आज सुबह ऑफिस टाइम पर करीब 500 से 700 मीटर लंबा जाम लग गया था। वजह बड़ी संख्या में गाड़ियों का सड़क पर आना और साथ ही पुलिस का बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग करना था। दिल्ली पुलिस बैरिकेड लगाकर सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। लोगों के आई कार्ड देखे जा रहे थे और इसी के चलते लंबा जाम लग गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News