Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, डरे सहमें लोग घरों से भागे बाहर, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार की रात एक बार फिर धरती ने करवट ली। भारत के गुजरात राज्य में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यही नहीं, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी धरती डोली। लगातार कई देशों में भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बन गया है।
गुजरात के कच्छ में आया भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में रात करीब 12 बजे धरती कांपी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। इसका केंद्र राजकोट से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया और यह 20 किलोमीटर की गहराई में था। लोग उस समय गहरी नींद में थे। अचानक तेज कंपन महसूस होने पर वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। झटके इतने तेज थे कि कई जगह दीवारों की चीजें हिलने लगीं। हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं आई।
आधी रात को मची अफरा-तफरी
कच्छ में जब भूकंप आया तो अधिकतर लोग सो रहे थे। लेकिन जैसे ही धरती कांपी, लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। कई जगह बच्चे डर के मारे रोने लगे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए, जिनमें घरों से निकलते लोग और सड़क पर जमा भीड़ दिख रही है।
ऑस्ट्रेलिया में भी डोली धरती
गुजरात में भूकंप के ठीक एक दिन बाद, 23 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.1 रिक्टर स्केल मापी गई। फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन कुछ क्षेत्रों में कंपन को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है।
जापान और अमेरिका में भी हलचल
गुजरात और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जापान और अमेरिका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इन जगहों पर भी किसी गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं है। जापान में पहले से ही भूकंप के लिए काफी उन्नत चेतावनी प्रणाली है, जिससे लोग पहले से सतर्क हो जाते हैं।
क्या बढ़ रही है धरती के भीतर हलचल?
लगातार कई देशों में भूकंप आना इस बात का संकेत हो सकता है कि धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स ज्यादा सक्रिय हो रही हैं। म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप ने तबाही मचाई थी और हजारों लोगों की जान चली गई थी। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे भूकंपों से सर्तक रहना जरूरी है।
भूकंप के झटकों से देश-दुनिया में चिंता
लगातार भूकंप के झटकों ने लोगों में डर बढ़ा दिया है। मौसम विभाग और भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी हलचल देखने को मिल सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।