बिजली-बारिश और तूफानी मौसम ने बढ़ाई चिंता... इस राज्य में घर से बाहर निकलने पर लगी रोक

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मौसम विभाग द्वारा आने वाले घंटों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार 20 अप्रैल को सार्वजनिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है।

अगले कुछ घंटे अहम, मौसम रहेगा खराब

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) श्रीनगर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 से 6 घंटों के भीतर पुंछ सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश भी होने की संभावना है।

प्रशासन की एडवाइजरी में क्या कहा गया?

प्रशासन ने लोगों को खुले में घूमने से बचने, अनावश्यक यात्रा न करने और विशेष रूप से पहाड़ी, भूस्खलन संभावित और बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है।

PunjabKesari

 

इसके अलावा बिजली और तेज हवाओं के दौरान:

➤ पेड़ों, बिजली के खंभों और कमजोर संरचनाओं के नीचे खड़े होने से बचें।

➤ जल निकायों, नदियों के किनारों और तेज धाराओं से दूर रहें।

 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भांजे के टच में आई मामी, रात को बुलाया घर, संबंध बनाए, फिर जो...

 

➤ किसी भी प्रकार की ट्रैकिंग, हाइकिंग और एडवेंचर गतिविधियों को तुरंत रोक दें।

शिकारा और नाव सवारी पर रोक

एडवाइजरी में जल निकायों में शिकारा या नाव की सवारी न करने की सख्त सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि गीले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हाथ न लगाएं और तूफान के दौरान धातु की रेलिंग या तारों से दूर रहें।

PunjabKesari

 

 

बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष निर्देश

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर के अंदर रखें और उन्हें खुली जगहों में न जाने दें। वहीं भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से कहा गया है कि यदि उन्हें जमीन में दरारें या असामान्य हलचल दिखे तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

प्रशासन सतर्क, बचाव दल अलर्ट पर

पुंछ जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव टीमें तैयार हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासनिक घोषणाओं पर ही भरोसा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News