Flipkart Sale: आज तक का सबसे धमाकेदार ऑफर, 2 टन स्प्लिट AC, Voltas से लेकर LG तक पर 47% तक की भारी छूट
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है वैसे ही गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी से निपटने के लिए अगर आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी का समय एकदम सही है। खासकर उन लोगों के लिए जो 2 टन कैपेसिटी वाला स्प्लिट एसी खरीदना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट की मेगा सेल में वोल्टास, सैमसंग, एलजी, मोटोरोला, ब्लू स्टार और गोदरेज जैसे टॉप ब्रैंड्स के 2 टन एसी पर 47% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
1.5 टन नहीं अब 2 टन एसी भी हो गया है बजट में
अभी तक अधिकतर लोग 1.5 टन का स्प्लिट एसी इसीलिए खरीदते थे क्योंकि वो सस्ता पड़ता था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट ऑफर्स की वजह से 2 टन स्प्लिट एसी भी किफायती दामों में मिल रहा है। यानी थोड़े से ज्यादा पैसे खर्च करके आप अपने घर को ज्यादा कूलिंग और बेहतर आराम दे सकते हैं।
LG 2025 Model 2 Ton Split AC: जबरदस्त फीचर्स के साथ भारी छूट
एलजी का AI Convertible 6-in-1 AC जिसकी असली कीमत 95,990 रुपये है, अभी फ्लिपकार्ट पर 42% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 55,490 रुपये में मिल रहा है। इस पर 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है और Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। इसमें VIRAAT Mode और Diet Mode जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जो आपकी जरूरत के हिसाब से कूलिंग एडजस्ट करते हैं।
Carrier 2 Ton Split AC: 39% की छूट के साथ शानदार डील
Carrier 6-in-1 Convertible AC जिसकी कीमत 81,390 रुपये है, वो अभी 48,990 रुपये में उपलब्ध है। यानी पूरे 39% की बड़ी छूट। SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1250 रुपये की और बचत कर सकते हैं। इसमें भी 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Voltas 2 Ton AC: भरोसेमंद ब्रैंड पर सबसे बड़ी कटौती
Voltas के 2 टन स्प्लिट इन्वर्टर एसी की असली कीमत 79,990 रुपये है लेकिन अभी इसे फ्लिपकार्ट से सिर्फ 45,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी सीधे 43% का प्राइस ड्रॉप। वोल्टास अपने भरोसे और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, ऐसे में ये डील काफी दमदार मानी जा रही है।
Godrej 5-in-1 AC: एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ती कीमत
गोडरेज का 2 टन कूलिंग एसी फ्लिपकार्ट पर 61,000 रुपये का है लेकिन इस पर मिल रहा है 29% डिस्काउंट। यानी अब आप इसे सिर्फ 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर यहां 6700 रुपये तक का मिल रहा है और Flipkart Axis Card से खरीदने पर 5% की अतिरिक्त बचत भी हो सकती है।
Motorola 2 Ton Split AC: सबसे सस्ती डील
मोटोराला का 2025 मॉडल एसी जिसकी कीमत 73,999 रुपये है, अभी 47% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 38,990 रुपये में मिल रहा है। यानी अगर आप कम बजट में बड़ा एसी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको दमदार कूलिंग और स्टाइलिश डिजाइन दोनों मिलते हैं।
स्मार्ट शॉपिंग के लिए टिप्स
-
सिर्फ ब्रैंड नहीं फीचर्स भी देखें: Convertible मोड, AI मोड, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स आपके बिजली बिल को कम कर सकते हैं।
-
बैंक ऑफर्स को जरूर जांचें: फ्लिपकार्ट के साथ-साथ आपके कार्ड पर भी कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकते हैं।
-
एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं: पुराने एसी को एक्सचेंज करके और भी सस्ता खरीद सकते हैं नया एसी।