खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को आसमानी आफत ने एक परिवार को गहरा सदमा दे दिया। जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के मुड़ीपार गांव में खेत में काम कर रहे एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खेत में काम कर रहे थे तीन लोग
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस समय खेती का मौसम चल रहा है। सोमवार को मुड़ीपार गांव में तीन लोग – राधेश्याम, उनकी पत्नी रतना और सुखमोती – खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए।
इस दर्दनाक हादसे में राधेश्याम और उनकी पत्नी रतना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुखमोती गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में शोक का माहौल
दंपति की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की जा रही है।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने भी लगातार बदलते मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों या खुले इलाकों में जाने से बचें। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं मानसून में अक्सर सामने आती हैं, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है।