बांग्लादेश में हिंदू स्वतंत्रता सेनानी और पत्नी की निर्मम हत्या, दोनों बेटे पुलिस में ! मच गया बवाल( Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:12 PM (IST)

International Desk: बांग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रंगपुर जिले में 1971 के मुक्ति संग्राम के योद्धा 75 वर्षीय जोगेश चंद्र रॉय और उनकी पत्नी 60 वर्षीय सुवर्णा रॉय की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार तड़के करीब 1 बजे हुई। रविवार सुबह जब पड़ोसियों और घरेलू सहायकों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें शक हुआ। पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य भयावह था। सुवर्णा रॉय का शव रसोई में पड़ा था और जोगेश चंद्र रॉय का शव डाइनिंग रूम में।

 

Anti-Hindu #Pogrom is going on in #Bangladesh.

News coming in from #Rangpur district.

In #Rohimapur village of #Taraganj Upazila, freedom fighter Jogesh Chandra Roy and his wife were brutally murdered.

The Police are investigating.

Remember, when Hindus become minorities,… pic.twitter.com/WAlY9lEzBc

— Hindu Voice (@HinduVoice_in) December 8, 2025

 

कौन थे जोगेश चंद्र रॉय?

  • 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में सक्रिय योद्धा
  • बाद में सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक
  • 2017 में रिटायर
  • दोनों पति-पत्नी गांव के घर में अकेले रहते थे
  • दोनों बेटे शोवेन चंद्र रॉय और राजेश खन्ना चंद्र रॉय  बांग्लादेश पुलिस में तैनात हैं (एक ढाका, एक जॉयपुरहाट)

 
स्वतंत्रता सेनानी संगठनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि“यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि मुक्ति संग्राम के नायकों का अपमान है।”उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरेंगे।  पुलिस की जांच में पता चला कि हमला करीब 1 बजे रात में हुआ लेकिन  अभी तक न FIR दर्ज हुई, न कोई संदिग्ध पहचाना गया पुलिस के अनुसार परिवार की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद का रिकॉर्ड नहीं मिला। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने हत्या की जिम्मेदारी मौजूदा अंतरिम सरकार और मुहम्मद यूनुस पर डाली है। पूर्व सूचना मंत्री मोहम्मद अली अराफात ने कहा कि “यूनुस शासन में मुक्ति संग्राम के नायकों पर हमले बढ़ गए हैं। जमात-ए-इस्लामी समर्थित सरकार में स्वतंत्रता सेनानियों की हत्याएँ तक हो रही हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News