उपराज्यपाल सक्सेना सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे : आप नेता जस्मीन शाह

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 12:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) नेता जस्मीन शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ‘उन्हें निशाना' बनाया है। उन्होंने डिस्कॉम बोर्ड से बतौर सरकारी प्रतिनिधि हटाए जाने के बाद यह आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली की तीन बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड से सरकार द्वारा नामित शाह और तीन आप नेताओं को शुक्रवार बिजली विभाग के आदेश के जरिये उनके पदों से हटा दिया गया।

शाह ने सरकारी प्रतिनिधियों द्वारा बिजली वितरण कंपनियों को आठ हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के आरोपों को भी खारिज कर दिया। यह आरोप उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने लगाया था। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने बिजली वितरण कंपनियों से आप सरकार द्वारा नामित चार प्रतिनिधियों को हटाए जाने के बाद कथित ‘बिजली घोटाले' की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि आप नेता जस्मीन शाह और उसके सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता को बिजली कंपनियों के बोर्ड से हटाना ही पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा लगातार कह रही है कि दिल्ली सरकार और निजी कंपनियों में गठजोड़ है और यह साबित हो गया है।'' सचदेव ने आरोप घोटाले का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ‘आप' को अपने नेताओं को कंपनियों की बोर्ड में नामित करने के बदले लाभ मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News