खराब तरीके से गाड़ी चलाने पर होगा Driving License रद्द, जल्‍द लागू हो सकता है नया नियम

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:57 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत, ड्राइविंग लाइसेंस पर पॉजिटिव और नेगेटिव प्वाइंट्स की व्यवस्था की जाएगी, जिससे ड्राइवरों की ट्रैफिक नियमों के पालन की निगरानी की जाएगी। इस नई सिस्टम के तहत, सिग्नल तोड़ने और तेज गति से गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघनों पर निगरानी रखी जाएगी। यदि किसी डीएल पर ज्यादा निगेटिव पॉइंट्स जमा हो जाते हैं, तो उस डीएल को सस्पेंड या रिजेक्ट किया जा सकता है।

नेगेटिव प्वाइंट्स कैसे मिलेंगे?
ड्राइविंग लाइसेंस पर नेगेटिव प्वाइंट्स ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आधार पर दिए जाएंगे। यदि कोई ड्राइवर निर्धारित सीमा से अधिक नेगेटिव प्वाइंट्स जमा करता है, तो उसके लाइसेंस पर निलंबन या रद्दीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, इस प्रणाली के तहत प्वाइंट्स की सटीक सीमा और लागू होने की प्रक्रिया अभी निर्धारित की जा रही है।

लाइसेंस नवीनीकरण पर प्रभाव 
नए सिस्टम के तहत, यदि किसी ड्राइवर के लाइसेंस पर ट्रैफिक उल्लंघन के कारण नेगेटिव प्वाइंट्स जमा होते हैं, तो लाइसेंस नवीनीकरण के समय ड्राइविंग टेस्ट की आवश्यकता हो सकती है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ड्राइवर की ड्राइविंग क्षमता और ट्रैफिक नियमों के पालन की स्थिति उपयुक्त है। 

विदेशों में प्रचलित है सिस्‍टम
इस तरह के पाइंट्स सिस्‍टम को कई देशों में उपयोग किया जाता है। खराब ड्राइविंग करने या ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों का लाइसेंस इस सिस्‍टम में जुड़ा होता है और जब भी वह गाड़ी का रजिस्‍ट्रेशन या इंश्‍योरेंस रिन्‍यू करवाते हैं तब ऐसे लोगों को सामान्‍य से ज्‍यादा प्रीमियम देना पड़ता है। जिससे कई देशों में लोग नियमों का पालन करते हैं, जिससे हादसे कम करने में मदद मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News