भारत ने फिर नाकाम किया पाकिस्तान का साइबर अटैक, सेना की वेबसाइट को निशाना बनाने की थी साजिश
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत एक बार फिर पाकिस्तान के साइबर हमलों का शिकार बनने से बच गया। पाकिस्तान से जुड़े हैकर ग्रुप जैसे HOAX1337, नेशनल साइबर क्रू, और आईओके हैकर ने भारतीय सेना और वेटरन्स से जुड़ी कई वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे।
इन हैकरों ने आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइट को निशाना बनाकर उन्हें विकृत करने की कोशिश की। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मज़ाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक संदेश भी पोस्ट करने की कोशिश की।
एक अन्य मामले में, पूर्व सैनिकों की हेल्थ सेवा से जुड़ी वेबसाइट, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, और भारतीय वायु सेना के वेटरन्स पोर्टल को भी हैक करने की कोशिश की गई। 29 अप्रैल को भी मिशन-महत्वपूर्ण नेटवर्क तक पहुंच न मिलने पर पाकिस्तान ने कल्याण और शिक्षा से जुड़ी सार्वजनिक वेबसाइटों को टारगेट किया। APS श्रीनगर और APS रानीखेत की वेबसाइटों पर भी फेक प्रोपेगेंडा चलाने की कोशिश हुई, और APS श्रीनगर पर डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) अटैक भी किया गया।
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने सभी हमलों को समय पर पहचान कर तुरंत एक्शन लिया। कोई भी संवेदनशील या गोपनीय जानकारी लीक नहीं हुई और सभी वेबसाइटों को जल्दी से ठीक कर दिया गया।