आर्चबिशप का पत्र एक खतरनाक प्रवृति की शुरुआत: भाजपा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:16 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने गोवा एवं दमन के आर्चबिशप पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि किसी धार्मिक प्रमुख की ओर से ‘राजनीतिक अपील’ करना एक ‘नई और खतरनाक प्रवृति’ की शुरुआत है। आर्चबिशप ने दावा किया था कि संविधान खतरे में है। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पहले दिल्ली के आर्चबिशप ने ऐसी ही बातें कही थी। उन्होंने कहा कि दोनों ने एक ऐसी परंपरा शुरू की है जो भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

गोवा एवं दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फर्राओ ने एक पत्र में कहा था कि संविधान खतरे में है और ज्यादातर लोग असुरक्षा में जी रहे हैं। यादव ने फादर फिलिप पर निशाना साधते हुए कहा कि 1975 में आपातकाल लागू किए जाने पर उन्हें संविधान को कोई खतरा नजर नहीं आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News