जम्मू के गांधी नगर में घुस आया तेंदुआ, तीन लोगों को किया घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 05:02 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के पाॅश क्षेत्र गांधी नगर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक तेंदुआग्रीन बेल्ट पार्क में घुस आया। तेंदुआ रिहायशी इलाके में आते ही हिंसक हो गया और उसने लोगों पर हमला शुरू कर दिया। तेंदुए के हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये।

PunjabKesari
लोगों को जमा हाते देख तेुंदआ पार्क मेें जहां-वहां घूमता रहा। स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी वालल्ड लाइफ विभाग को दी। रैस्कयू टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए को काबू में किया और उसे मांडा जू पार्क ले गये। इस संदर्भ में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News