भारत में मोस्ट वांटेड उधमपुर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अदनान की पाकिस्तान में हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:36 AM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।    हंजला 2016 में  पंपोर में CRPF काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था और भारत  में मोस्ट वांटेड आतंकी था । इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे।

 

इसके अलावा हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF काफिले पर हमला करवाया था जिसमें BSF के 2 जवान शहीद हुए थे जबकि 13  जवान जख्मी हुए थे। NIA ने इस हमले की जांच  के बाद 6 अगस्त 2015 को चार्जशीट दाखिल की थी।  इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था। 

 

हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हंजला को POK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था, खासकर उन आतंकियों के बीच ISI और पाकिस्तानी आर्मी हंजला को जरूर भेजती थी जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले होते थे. अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News